Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 10, 2024

टाटा आईपीएल 2023: गुजरात से खिताब छीनकर धोनी की टीम पांचवीं बार बनी विजेता, देखें किसे कितनी मिली प्राइज मनी

टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद में सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्षा प्रभावित और रोमांच के चरम पर पहुचे फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कुल मिलाकर चेन्न्ई का पांचवां खिताब रहा और टीम धोनी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। यह एक ऐसा फाइनल मुकाबला रहा, जिसे दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेटपप्रेमी शायद ही कभी भुला सकें। चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे। एक समय लक्ष्य 2 गेदों पर दस रन हो गया। इन निर्णायक पलों में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले और गुजरात के लिए मैच बनाने वाले मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदों पर बाजी हार गए। उनके फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले जडेजा ने लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छ्क्का जड़ते हुए लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चार रन कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यह एक ऐसा लम्हा रहा, जब शून्य पर आउट हुए और डगआउट में बैठे कप्तान धोनी ने भी आंखें बंद कर लगीं। बेहद ही दबाव और मुश्किल पलों मोहित शर्मा आखिरी गेंद पर भटक गए। गेंद लेग स्टंप की दिशा में रही। शॉर्टफाइन लेग ऊपर था। रवींद्र जडेजा का शॉट पर गेंद विकेटकीपर और शॉर्ट फाइनलेग को चीरती हुई बाउंड्री में समा गयी। चेन्नई ने आईपीएल इतिहास की सुपर से ऊपर की जीत दर्ज करत हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल लिया। चेन्नई के डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और साल 2021 में खिताब जीता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। वह शतक से चूक गए और 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आखिरी तीन ओवर का रोमांच
आखिरी तीन ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 38 रन चाहिए थे। 13वें ओवर में मोहित शर्मा गेंदबादी के लिए आए। तब अंबाती रायुडू और शिवम दुबे क्रीज पर थे। पहली तीन गेंद पर अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाया। चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। हालांकि, उन्होंने मैच चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया। अगली ही गेंद पर धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। इस ओवर में 17 रन बने। 14वें ओवर में मोहम्मद शमी के ओवर में आठ रन बने। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुजरात की पारी
गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। यह आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 आईपीएल फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

किसे कितनी मिली प्राइज मनी
चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन) – 20 करोड़ रुपए
गुजरात टाइटंस (रनर-अप) – 13 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) – 7 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपर जायंट्स (चौथा स्थान) – 6.5 करोड़ रुपए
किसे कौन सा मिला अवॉर्ड
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – अजिंक्य रहाणे
गेम चेंजर ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
प्लेयर ऑफ द मैच – डेवोन कॉन्वे
एक्टिव कैच ऑफ द मैच – एमएस धोनी
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page