टैंकर को ही बना दिया पेट्रोल पंप, न टैक्स न जीएसटी, पुलिस ने छापा मारकर एक को किया गिरफ्तार
नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक टैंकर से वाहनों के लिए अवैध रूप से डीजल बेचने का मामला सामने आया। पूर्ति विभाग के साथ पुलिस ने छापा मारा और टैंकर को सीज कर दिया। साथ ही डीजल बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर संख्या ua02 0109 को पेट्रोल पंप बनाया हुआ था। इस पर पेट्रोल पंप की मशीन, नोजल एवं जनरेटर आदि लगाकर लालकुआं स्टोन के सामने हल्द्वानी सितारगंज मुख्य मार्ग के किनारे वाहनों पर तेल भरा जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर जिला पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल को बुलाया गया।
उन्होंने टैंकर को चेक किया, तो अवैध डीजलकी कालाबाजारी की पुष्टि हुई। चेक करने पर टैंकर में 7000 लीटर डीजल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर अभियुक्त निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक व पेट्रोल पंप मालिक से विरुद्ध के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।