ग्राफिक एरा के स्थापना दिवस पर चलेगा तलत अजीज की गजलों का जादू

देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 33 वें स्थापना दिवस पर कल भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की शाम लोकप्रिय गजलकार तलत अजीज की गजलों से गुलजार होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी गजलों के जरिये कई दशकों से फिल्म जगत में अपनी धाक जमाने वाले तलत अजीज सात सितंबर की शाम सात बजे ग्राफिक एरा में अपनी आवाज और शब्दों का जादू बिखेरेंगे। सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले सात सितंबर की दोपहर केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में भव्य स्थापना दिवस समारोह शुरू होगा। इस समारोह में ग्राफिक एरा के साथ कई दशकों से जुड़े कर्मचारीयों, शिक्षकों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।