टी20 विश्वकपः भारतीय टीम से नेट बॉलर के रूप में दो और पेसर जुड़े
भारत के पास अर्शदीप हैं। अर्शदीप को बीच-बीच में आराम की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में मैनेजमेंट की रणनीति यही है कि नेट प्रैक्टिस में अर्शदीप की ऊर्जा को ज्यादा न खपने दिया जाए और साथ ही बल्लेबाजों को भी प्रैक्टिस मिलती रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए साकरिया और मुकेश चौधरी को टीम से जोड़ा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों के हवाले से उमरान मलिक के भी टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में बने रहने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक मुकेश और साकिरया ने टीम के साथ ही पर्थ की उड़ान भरी है। फिलहाल ये दोनों टीम इंडिया के पर्थ में लगे एक हफ्ते के शिविर के दौरान साथ बने रहेंगे। यहां भारतीय टीम को कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। टीम रोहित यहां तीन दिन रोजाना अक्टूबर 8 से लेकर 9 और 12 को सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम चार बजे तक ट्रेनिंग में हिस्सा रहेगी। 10 और 13 को दो वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे। एक हफ्ते के बाद भारतीय टीम ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी। जहां विश्व कप के पहले ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच के तहत उसे अक्टूबर 17 को मैच खेलना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।