टी-20 विश्वकपः इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला आज, फाइनल और रिजर्व डे को बारिश की संभावना, फिर होगा ऐसा

दोनों टीम एक-एक बार बन चुकी हैं चैंपियन
अब तक पाकिस्तान एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहा तो वहीं दूसरी ओर 2010 में इंग्लैंड चैंपियन बना था। ऐसे में दोनों टीम इस बार खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी। बता दें कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर टी-20 का चैंपियन बनना चाहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल तो क्या होगा
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल यदि बारिश की वजह से रद्द होता है और रिजर्ड डे के दिन भी मैच पूरे नहीं हो पाएंगे तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि आईसीसी ने यह भी नियम बनाया है कि बारिश के खलल के बाद डकवर्थ लुईस नियम प्रभाव में उसी समय आएगा, जब दोनों टीम कम से कम अपनी पारी के 10-10 ओवर खेल चुकी हो। यानि मैच में 20 ओवर का खेल हुआ हो। तब जाकर डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर परिणाम की घोषणा की जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों दिन भरपूर बारिश का अनुमान
मेलबर्न में 13 नवंबर को यानि आज 95 फीसदी बारिश होने का अनुमान है तो वहीं 14 नवंबर को भी 90 फीसदी से अधिक बारिश होने की उम्मीद की गई है। ऐसे में यदि 10-10 ओवर का भी मैच नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीम इस बार चैंपियन बनेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिजर्व डे के दिन जल्दी शुरू होगा मैच
बारिश की वजह से रिजर्व डे पर खेल ले जाने की नौबत आई तो फिर मैच को जल्दी शुरू किया जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच सुबह साढ़े 9 से शुरू होगा।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।