टी-20 विश्वकपः बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जिम्बाब्वे से मुकाबला आज, दिलचस्प होगा फाइनल
टी-20 विश्कप में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका का सफर का सफर समाप्त कर दिया। ऐसे में भारत की एंट्री हो गई है। नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है और दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से बाहर कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश में एक टीम अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दोनों के बीच भी आज ही मुकाबला है। यदि पाकिस्तान जीतता है तो हो सकता है फाइनल में भारत और पाकिस्तान एक बार भी एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आएं। ऐसे में फाइनल दिलचस्प हो जाएगा। वहीं, भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में अहम मुकाबला आज खेला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)जिम्बाव्बे की टीम उलटफेर करने में माहिर है। ऐसे में भारत को आज के मैच में किसी भी गलती की गुंजाइश से बचना होगा। साथ ही सावधान रहना होगा। इसी वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर रखा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 में कुल 7 बार मुकाबले हुए हैं। इसमें पांच बार भारत को जीत हुई तो वहीं, जिम्बाब्वे 2 मैच जीत चुका है। साल 2016 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी-20 मैच हुआ था, जिसमें भारत बड़ी मुश्किल से 3 रन से मैच जीतने में सफल रहा था। 1999 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जिम्बाब्वे ने जिस तरह से हराया था, उसकी याद आज भी भारतीय फैन्स के दिलों में ताजा है। जिम्बाब्वे ऐसी टीम है जिसे विरोधी टीम को गहरा जख्म देना जानती है। ऐसे में आज भारतीय टीम को संभल कर रहना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बल्लेबाजी में न करें ये गलती
आजके मैच में भारत के बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को आसान नहीं समझना चाहिए। बल्लेबाजों में खासकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी। यदि भारत को पहले बल्लेबाजी मिले तो रनों का ऐसा अंबार लगाना जरूरी है। ताकि बाद में भारत की ओर से खराब गेंदबाजी हो भी तो जिम्बाब्वे अंत कर लक्ष्य को हासिल न कर सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गेंदबाजों से भी ये ये उम्मीद
आज भारतीय गेंदबाजों को जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर लगाम कसकर गेंदबाजी करनी होगी, जिससे यह टीम उलटफेर करने में सक्षम न हो पाए। भारतीय गेंदबाजों को सही रणनीति के साथ गेंदबाजी करनी होगी, खासककर सिंकदर रजा पर लगाम कसने की जरूरत है। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। ऐसे में भारतीय फील्डरों को अहम मैच में अपनी फील्डिंग सही करनी होगी, कोई भी मौका मिले उसे भारतीय खिलाड़ियों को लपकना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिकंदर रजा से रहना होगा सावधान
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इस साल शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में 35 की औसत और 151 की स्ट्राइ रेट से 701 रन बनाए हैं। आज के मैच में जिम्बाब्वे के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका सिकंदर रजा ही निभाने वाले हैं। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को सिकंदर रजा से जल्दी से निपटना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टी-20 में भारत और जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने सबसे पहले 2015 में भारत को टी-20 में हराया था। 19 जुलाई 2015 को हरारे में खेले गए टी-20 में भारत को जिम्बाब्वे ने 10 रन से हराया था। वहीं, 18 जून 2016 को हरारे में ही खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में 2 रन से जिम्बाब्वे को जीत मिली थी। भले ही जीत प्रतिशत भारत का ज्यादा है, लेकिन यह टीम कभी भी मैच का पासा पलट सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हार पर भी भारत के लिए नहीं है कोई दिक्कत
अगर किस्मत खराब रही और भारत को जिम्बाब्वे से हार नसीब होती है तो फिर भी भारत के लिए कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि भारत साउथ अफ्रीका की हार के बाद सर्वाधिक अंक छह के साथ टॉप पर है और भारत की सेमीफाइनल में एंट्री हो चुकी है। जिम्बाब्वे से हारने के बाद भारत के पास 6 प्वाइंट्स होंगे। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश में से जो भी मैच जीतेगा वह भी छह अंकों पर रहेगा। अभी भारत के 6, साउथ अफ्रीका के 5 और पाकिस्तान और बांग्लादेश के 4 प्वाइंट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए टी20 मुकाबलों के नतीजे
विजेता———अंतर——–मैदान——–कब हुआ
भारत——–6 विकेट——हरारे——–12 जून 2010
भारत——–7 विकेट——हरारे——–13 जून 2020
भारत——–54 रन——-हरारे——–17 जुलाई 2015
जिम्बाब्वे—–10 रन——-हरारे——–19 जुलाई 2015
जिम्बाब्वे——2 रन——-हरारे——–18 जून 2016
भारत—–10 विकेट——हरारे——–20 जून 2016
भारत———3 रन——-हरारे——–22 जून 2016

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




