टी-20 विश्वकप का शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन सहित कई दिग्गज हटे
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/टी20.png)
The fixtures for the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 are here!
All the big time match-ups and how to register for tickets ?
— ICC (@ICC) January 20, 2022
आइसीसी (ICC) की खबर के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती छह दिनों में यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके पश्चात् 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। आइसीसीपुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
India and Pakistan meet at the #T20WorldCup again at the MCG in October ?
A look back at the previous meetings at the tournament ?https://t.co/sIamnyp0qA
— ICC (@ICC) January 21, 2022
वहीं इस महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी। इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके जेहन में साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने का भी रहेगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से सचिन सहित कई दिग्गजों ने लिया नाम वापस
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट से सचिन सहित कई दिग्गजों ने अपना नाम वापस ले लिया है। पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गजों ने शिरकत की थी, लेकिन दूसरे संस्करण से पहले खबरें कुछ अच्छी नहीं आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भाग लेने से मना कर दिया है। उनके अलावा अन्य कई दिग्गजों ने इस साल के संस्करण में खेलने से इनकार कर दिया है। वजह यह है कि सचिन सहित ही इन तमाम खिलाड़ियों की पिछले साल की फीस का भुगतान ही आयोजक नहीं कर सके हैं। जाहिर है कि खिलाड़ियों की नाराजगी स्वाभाविक बात है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले सीजन में बकाया राशि के चलते कई खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया है। पहले सीजन में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर को भी पूरा भुगतान नहीं हो सका। इसके कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने जा रहे हैं। वहीं, सचिन के इस बार न खेलने की एक और वजह समूचे विश्व में कोरोना को लेकर स्थिति भी है। बांग्लादेश मीडिया की मानें तो खालिद महमूद ‘सुजोन’, खालिद मशूद ‘पायलट’, महराब हुसैन, रजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल जैसे कई शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों को अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है.
बता दें कि तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण के ‘ब्रांड एंबेसडर’ भी थे। कार्यक्रम के कमिश्नर सुनील गावस्कर थे। इस टूर्नामेंट को यूएई में 1-19 मार्च तक खेले जाने का प्लान है। रवि गायकवाड़ इस टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक थे। अधिकांश खिलाड़ियों ने मैजेस्टिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और पीएमजी नामक कंपनी के साथ साइन किया था। टीमों का प्रबंधन सेकेंड इनिंग्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट नामक कंपनी द्वारा किया जाता था। सूत्रों से ये भी पता चला कि रवि गायकवाड ने 31 मार्च 2021 तक सभी के भुगतान देने का बात कही थी, लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने किसी के भी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।