Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 11, 2025

टी-20 विश्वकप का शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन सहित कई दिग्गज हटे

आइसीसी विश्वकप की तैयारी में जुटा है। इसके तहत मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टी 20 प्रारूप का अगला महा मुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

आइसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए सभी देशों की टीमें तैयारी कर रही हैं। इसके लिए नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, ताकि प्रतियोगिता शुरू होने तक वे टीमों का अहम हिस्सा बन जाएं। इस बीच आइसीसी भी विश्वकप की तैयारी में जुटा है। इसके तहत मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टी 20 प्रारूप का अगला महा मुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस दौरान इस महाकुंभ के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित होंगे। यह मुकाबले ब्रिसबेन, पर्थ, एडिलेड, सिडनी, मेलबर्न, होबार्ट और गिलॉन्ग में खेले जाएंगे।

आइसीसी (ICC) की खबर के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती छह दिनों में यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके पश्चात् 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। आइसीसीपुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

वहीं इस महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी। इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके जेहन में साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने का भी रहेगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से सचिन सहित कई दिग्गजों ने लिया नाम वापस
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट से सचिन सहित कई दिग्गजों ने अपना नाम वापस ले लिया है। पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गजों ने शिरकत की थी, लेकिन दूसरे संस्करण से पहले खबरें कुछ अच्छी नहीं आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भाग लेने से मना कर दिया है। उनके अलावा अन्य कई दिग्गजों ने इस साल के संस्करण में खेलने से इनकार कर दिया है। वजह यह है कि सचिन सहित ही इन तमाम खिलाड़ियों की पिछले साल की फीस का भुगतान ही आयोजक नहीं कर सके हैं। जाहिर है कि खिलाड़ियों की नाराजगी स्वाभाविक बात है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले सीजन में बकाया राशि के चलते कई खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया है। पहले सीजन में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर को भी पूरा भुगतान नहीं हो सका। इसके कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने जा रहे हैं। वहीं, सचिन के इस बार न खेलने की एक और वजह समूचे विश्व में कोरोना को लेकर स्थिति भी है। बांग्लादेश मीडिया की मानें तो खालिद महमूद ‘सुजोन’, खालिद मशूद ‘पायलट’, महराब हुसैन, रजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल जैसे कई शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों को अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है.
बता दें कि तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण के ‘ब्रांड एंबेसडर’ भी थे। कार्यक्रम के कमिश्नर सुनील गावस्कर थे। इस टूर्नामेंट को यूएई में 1-19 मार्च तक खेले जाने का प्लान है। रवि गायकवाड़ इस टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक थे। अधिकांश खिलाड़ियों ने मैजेस्टिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और पीएमजी नामक कंपनी के साथ साइन किया था। टीमों का प्रबंधन सेकेंड इनिंग्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट नामक कंपनी द्वारा किया जाता था। सूत्रों से ये भी पता चला कि रवि गायकवाड ने 31 मार्च 2021 तक सभी के भुगतान देने का बात कही थी, लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने किसी के भी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया था।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page