टी-20 विश्वकपः बांग्लादेश और भारत के मैच में बारिश डाल सकती है भारत के सेमीफाइनल के सफर पर खलल

एडिलेड की विकेट को बैट्समैन के लिहाज से बेहतर माना जाता है। टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। वहीं, भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गई है। इस लिहाज से भारत और बांग्लादेश का मैच बेहद अहम माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या बारिश खलल डास सकती है? मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन तकरीबन 95 फीसदी संभावना है कि बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25-30 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से हवाएं चलेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंकतालिका में भारत-बांग्लादेश की स्थिति
भारत और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप 2 में हैं। भारत फिलहाल अंकतालिका में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। उससे ऊपर 5 पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर हैं, जबकि बांग्लादेश के भी भारत के बराबर 4 अंक हैं और वो भारत के बाद तीसरे नंबर पर हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच अंकतालिका में फर्क सिर्फ रनरेट का है। यही वजह है कि 2 नवंबर को एडिलेड में मैच अहम है, जहां दोनों ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।