टी-20 विश्वकपः गौतम गंभीर ने बताया पंत और कार्तिक में कौन जरूरी, दिए ये तर्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही सीरीज से पहले ब्रॉडकास्टर स्टार-स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय इलेवन में इन दोनों का एक साथ खेलना संभव नहीं है। पूर्व ओपनर ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं, आप छठे गेंदबाज को नहीं खिला पाओगे। आप विश्व कप के मैचों में पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल सकते। आपको एक बैक-अप बॉलर की जरूरत होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौतम ने कहा कि जब तक आप सूर्यकुमार को ड्रॉप नहीं करते या केएल राहुल का टूर्नामेंट खराब नहीं होता, या फिर आप ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत नहीं कराते, तब तक आप दोनों को एक साथ नहीं खिला सकते। इन विकल्पों को छोड़ दें, तो मुझे नहीं लगता कि पंत और कार्तिक दोनों एक साथ खेलने जा रहे हैं। गंभीर ने साफ-साफ कहा कि पंत उनके पहले पसंदीदा विकेटकीपर होंगे, क्योंकि कार्तिक ने ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी में रुचि नहीं दिखायी है। वहीं, पंत ने कई बार टी20 में इस साल पारी की शुरुआत भी की है, तो वह नंबर पांच और छह पर भी बैटिंग करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौतम ने कहा कि शुरुआत पंत के साथ कीजिए, क्योंकि मैंने पहले भी कहा है कि आप टी20 में किसी खिलाड़ी को सिर्फ 10-12 गेंद खेलने के लिए नहीं करते। यहां कोई गारंटी नहीं है कि वह आपको मैच जिताने जा रहा है। वहीं, दुर्भाग्यवश कार्तिक ने शीर्ष पांच बल्लेबाजों में बैटिंग में रुचि नहीं दिखायी है। आपका विकेटकीपर ऐसा हो, जो शीर्ष पांच में बल्लेबाजी कर सके और पंत में यह काबिलियत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मेरे बैटिंग क्रम में पंत पक्के तौर पर शामिल हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता है कि आपको मिड्ल ऑर्डर में एक लेफ्टी बल्लेबाज की जरूरत है। यह कोई चयन आधार नहीं है। खासतौर पर भारत जैसी टीम में। चयन का आधार मैच जिताने की योग्यता होनी चाहिए और पंत में यह है। ऐसे में पंत नंबर पांच, हार्दिक छह और अक्षर नंबर सात पर हों। इसके बाद अगर आप अश्विन को खिलाना चाहते हैं, तो वह नंबर आठ पर हों और इनके बाद तीन पेसर इलेवन का हिस्सा हों।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।