टी-20 विश्वकपः भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में 90 फीसद बारिश की संभावना, बारिश की स्थिति में हो सकता है ऐसा

विश्वकप टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को ही मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मुकाबले के साथ होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने उस दिन के लिए 1 से 3 मिमी बारिश की 80 प्रतिशत संभावना का अनुमान लगाया है। रविवार के लिए तो और भी बुरा हाल है। एजेंसी की वेबसाइट कहती है कि बादल छाए रहेंगे। बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है। वहीं दोपहर और शाम को सबसे ज़्यादा संभावना है। शाम के समय 15 से 25 किमी / घंटा की रफ्तार से साउथ ऑस्ट्रेलिया में हवाएं चलेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना है, जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगा। पूरे समय बारिश होने के बाद भी 5-5 ओवर का खेल होने की संभावना है, लेकिन सुपर-12 के मुकाबलों के लिए कोई भी रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। ये सुविधा केवल सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही उपलब्ध है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2021 टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मैच बिना किसी रुकावट के मैच खेले गए थे। वहीं 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आमने-सामने होने पर 10 ओवर की कटौती की गई थी। भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी की बदौलत 336/5 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान 35 ओवर में 166/6 रन तक पहुंचा था कि बारिश ने दस्तक दी और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। आधे घंटे बाद ही पाकिस्तान के टारगेट को घटा कर 302 कर दिया और ओवर 40 ही रहे, लेकिन पाकिस्तान की टीम 212/6 रन ही बना पाई, जिससे भारत को 89 रन से जीत मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं साल 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच भी बारिश से प्रभावित था और इस बार रिजर्व डे का फायदा उठाया गया। ओल्ड ट्रैफर्ड में जब अंपायर खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले गए तो न्यूजीलैंड 46.1 ओवर में 211/5 पर था. करीब साढ़े चार घंटे बाद घोषणा की गई थी कि मैच अगले दिन फिर से शुरू होगा। रिजर्व डे वाले दिन कोई रुकावट नहीं आई और न्यूजीलैंड ने मैच 18 रन से जीत लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में होने वाली इस भिड़ंत के लिए हर कोई इंतज़ार कर रहा है। अब देखना होगा कि मैच वाले दिन क्या संभावनाए आखिरकार बन पाती हैं। उम्मीद सबकी यही है कि मुकाबला होना चाहिए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।