Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी-20 करियर समाप्त, सामने आई अहम रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप से बाद से ही भारतीय टीम में कई तरह के उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित और विराट को अब टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाल ही में गठित हुई नई सेलेक्शन कमेटी के सदस्य टी20 में भविष्य को लेकर विराट और रोहित से बात करना चाहते हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात की ओर इशारा किया था, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पहली बार नई चयन समति की सोच सामने आई है। रोहित और विराट दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, लेकिन अब बीसीसीआइ ही इन दोनों से किनारा करके युवा खिलाड़ियों के साथ अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप टीम पर फोकस करना चाहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यह खबर ठीक उस दिन आई है, जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर रोहित ने साफ किया कि अभी उन्होंने इस फौरमेट को छोड़ने का मन नहीं बनाया है। दूसरी ओर विराट कोहली ने भी भविष्य की सीरीजों के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। बहरहाल, बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इसके तहत चेतन शर्मा की अगुवाई में नए चयनकर्ता अब हार्दिक पांड्या को स्थायी रूप से टी20 की कमान सौंपना चाहते हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में 2-1 से भारत को जीत दिलाकर नई कमेटी को पूरी तरह आश्वस्त कर दिया कि वह इस युवा टीम की अगुवाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल खेले 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55.78 के औसत से 781 रन बनाए। इसमें उनका बनाया गया शतक भी रहा, जिससे उन्होंने अपने शतकों का सूखा खत्म करते हुए ऐलान कर दिया था कि वह अपनी चिर-परिचित फॉर्म में लौट चुके हैं। विराट की उम्र 34 साल की हो चुकी है और उनकी वजह से श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विराट अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के समय अपने 36वें साल में चल रहे होंगे और कुछ ऐसा ही रोहित शर्मा को लेकर सेलेक्शन कमेटी की सोच है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने खेल के सबसे छोटे फौरमेट पर इन दोनों की जगह युवा खिलाड़ियों को फिट करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *