ग्राफिक एरा में संगोष्ठीः एआई के साथ आगे बढ़ेगी होटल इंडस्ट्री- डॉ अंशुल गर्ग
मलेशिया की टेलर यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ अंशुल गर्ग ने कहा कि भविष्य में होटल इंडस्ट्री में एआई और रोबोटिक जैसे उन्नत तकनीक का उपयोग होगा। वह आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के भविष्य और कैरियर संभावनाओं के विषय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ अंशुल गर्ग ने कहा कि वर्तमान में कई होटलों में रोबोट्स का उपयोग हो रहा है और बहुत जल्द एआई भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और समग्र विकास के लिए बदलते दौर से जुड़े रहना जरूरी है, केवल पुस्तकीय ज्ञान पर्याप्त नहीं है। होटल उद्योग तेजी से विस्तार कर रहा है, जहां कुशल युवाओं के लिए अनेक करियर अवसर मौजूद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने संयुक्त रूप से किया। संगोष्ठी में हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के हेड डॉ अमर डबराल समेत शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



