क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव सहित सात पर गिरफ्तारी की तलवार, एसओजी ने संभाला मोर्चा
क्रिकेटर से मारपीट के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव माहिम वर्मा और अन्य आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। आरोपियों ने पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। ऐसे में उनके ठिकानों पर दबिश शुरू की गई है।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विवाद बीते साल दिसंबर माह का है। आरोप है कि राजकोट में विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए पहुंची उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ टीम के ही कोच मनीष झा ने मारपीट और गालीगलौज की कोशिश की। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को इस मामले में कोच मनीष झा की तरफ से शिकायत की गई। वहीं तो आर्य सेठी की तरफ से उनके पिता वीरेंद्र सेठी ने कोच की शिकायत की। बताया कि मैच के दौरान आर्य सेठी के सोने पर और टीम को सपोर्ट नहीं करने को लेकर विवाद बढ़ा।
आर्य के पिता ने मारपीट, उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए। साथ ही आरोप हैं कि आर्य सेठी को टीम में रखने के लिए दस लाख रुपये की मां की गई। साथ ही उनसे गाली गलोच की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई है। लंबे समय तक इस मामले की वसंत विहार थाना पुलिस ने जांच की। वसंत विहार पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार डीआईजी एवं एसएसपी देहरादून खंडूड़ी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद बीते सोमवार को देर रात सीएयू सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, संजय गुसाईं, मनीष झा, पारुल के खिलाफ आर्य सेठी के पिता की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। मामले में पूर्व में हुई जांच को आधार बनाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। संजय गुसाईं एक क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।