उत्तराखंड में विधायकों की शपथ ग्रहण आज, बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा सीएम के नाम का ऐलान
उत्तराखंड में बीजेपी ने अभी सीएम पद के लिए पत्ते नहीं खोले हैं। तस्वीर शाम को करीब साढ़े चार बजे साफ हो जाएगी। इससे पहले सुबह प्रोटेम स्पीकर और विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

प्रदेश के प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य की पांचवी विधानसभा के लिए आज यानी 21 मार्च की सुबह दस बजे राजभवन में राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 11 बजे विधानसभा भवन में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
शाम को होगी विधायक दल की बैठक
भाजपा विधायक दल की बैठक आज पार्टी मुख्यालय मे आयोजित की गई है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक शाम 4:30 बजे से होगी। इसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बैठक मे सहभागिता को लेकर अवगत कर दिया गया है।
उत्तराखंड में सीएम पद पर असमंजस
उत्तराखंड में जहां भाजपा ने लगातार दो चुनाव जीत कर ऐतिहासिक सफलता तो हासिल की लेकिन इस पहाड़ी राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। वजह है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। बहरहाल, उत्तराखंड में सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। देहरादून में होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत करेंगे। उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
शाह के आवास पर भी उत्तराखंड सीएम पर हुआ मंथन
उत्तराखंड में सीएम पद की कवायद रविवार को अंतिम दौर की ओर पहुंचती दिखाई दी। शाह के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं से भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रायशुमारी की। इस बैठक में शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी मौजूद थे। इन नेताओं ने धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भावी मुख्यमंत्री के नाम पर विचार विमर्श किया। बैठक के बाद धामी ने बताया कि सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी और इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए देहरादून रवाना हो रहे हैं। कौशिक ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।
ये भी हैं दावेदार
सूत्रों के अनुसार चौबट्टाखाले के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं।
जातीय समीकरण को तवज्जो दी, तो ये हो सकते हैं सीएम
कुमाऊं के एक ब्राह्मण नेता अजय भट्ट को पहले ही केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया जा चुका है, ऐसे में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बैठाने के लिए गढ़वाल के एक ठाकुर या राजपूत नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सतपाल महाराज या धन सिंह रावत, जो गढ़वाल के प्रमुख ठाकुर नेता हैं, मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरा बनकर उभर सकते हैं।