स्वामी विवेकानंद जयंती: ग्राफिक एरा के छात्रों ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश
ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आवाह्न किया। आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सम्मेलन और संकल्प रैली का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों को आत्मसात करने का आवाह्न किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनएसएस के नोडल अधिकारी डा. ए. एस. शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं से स्वदेशी को अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर आयोजित संकल्प रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। यह रैली विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर क्लेमेंटटाउन के विभिन्न हिस्सों से होती हुई देशभक्ति और स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र बढ़ाओ जैसे नारों के साथ आगे बड़ी और पुनः विश्वविद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस रैली का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट ने किया। रैली में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा के साथ डा. गिरीश लखेड़ा, डा. पवन कुमार, डा. संजय तनेजा, डा. कार्तिकेय रैना अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



