स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 24 को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल, सुरक्षा के ये प्रबंध

दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को 12 बजे से विवि कैंपस में शुरू होगा। आगंतुकों से 11 बजकर 45 मिनट पर स्थान ग्रहण करने की अपील की गई है। दीक्षांत समारोह के बाबत विवि के कुलसचिव की ओर से सुरक्षा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके निमंत्रण पत्र में ही सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। काले कपड़े पहनकर समरोह में पहुंचना प्रतिबंधित होगा। साथ ही हर व्यक्ति को अपनी आइडी साथ लानी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं सुरक्षा निर्देश
1. यह निमंत्रण-पत्र अहस्तांतरणीय है। प्रवेश सिर्फ आगुंतकों के लिए सीमित है। प्रत्येक कार्ड पर 02 (दो) व्यक्तियों का प्रवेश मान्य है। 13 (तेरह) वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश वर्जित है।
2. आगुंतको से अनुरोध है कि वह 11:15 बजे तक दीक्षांत समारोह पंडाल में अपना स्थान ग्रहण कर लें व कार्यक्रम के अन्त तक अपने स्थान पर बने रहें।
3. आगुंतकों से अनुरोध है कि दीक्षांत समारोह पंडाल में प्रवेश पाने हेतु इस निमंत्रण-पत्र को इसके कवर सहित एवं पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र आदि साथ लायें ।
4. समारोह पंडाल में अटैची / हैंडबैग / किसी भी प्रकार के शस्त्र / कैमरा / मोबाइल / छाता आदि लाना पूर्णतः निषिद्ध है।
5. समारोह पंडाल में काली कमीज / कुर्ता पहनकर आना निषिद्ध है।
6.आगुन्तकों से अनुरोध है कि वह शैक्षणिक शोभायात्रा के समारोह पंडाल आगमन पर अपने स्थान पर खड़े हो जायें और उनके स्थान ग्रहण करने के उपरान्त ही अपना स्थान ग्रहण करें।
7. आगुंतको से अनुरोध है कि वह दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की समाप्ति पर शैक्षणिक शोभायात्रा के प्रस्थान के समय अपने स्थान पर खड़े हो जायें।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।