धराली और हर्षिल आपदा पीड़ितों के लिए स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने दिया 51 लाख रुपये का सहयोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) ने महत्वपूर्ण पहल की है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने सोमवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआरएचयू परिवार सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग राहत कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से विभिन्न संस्थाओं की ओर से आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए दिया जा रहा यह सहयोग सराहनीय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि पूज्य गुरुदेव डॉ. स्वामी राम की प्रेरणा से एसआरएचयू परिवार निस्वार्थ मानव सेवा और मानवता के लिए समर्पित है। हम हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा पीड़ितों के लिए त्वरित राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. विजेंद्र चौहान भी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में पांच अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची। पहली सूचना के मुताबिक, चार लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर आई। बाद में एक शव और बरामद किया गया है। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने या फिर जल बहाव में बहने की भी आशंका है। वहीं, मौके पर सुरक्षा बलों ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में अन्य दो स्थानों पर भी उसी दिन बादल फटने से तबाही मची थी। वहीं, पौड़ी जिले के सैंजी में भी काफी नुकसान पहुंचा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।