स्वतंत्रता दिवस पर मां भारती के जयकारों से गूंजा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट देहरादून में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय मां भारती के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि वह राष्ट्र की प्रगति और विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि आज़ादी का मतलब सिर्फ़ खुली हवा में सांस लेना ही नहीं है। आज़ादी, एहसास है हमारे नागरिकों और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य के निर्वहन का और जिम्मेदारी है हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रांगण में अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम से वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। समारोह के आखिर में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. हेमचंद्र पांडे सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। (अगले पैरे में तस्वीर देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।