स्वागत फिल्म्स लेकर आया है नई फिल्म का प्रोमो गीत, देखें वीडियो

उत्तराखंडी लोकगीत को बढ़ावा देने और घर घर तक लोगों के बीच उत्तराखंड की संस्कृति को पहुंचाने के लिए स्वागत फिल्म्स एक बार फिर आपके सामने एक फिल्म लेकर आ रहा है। इसका प्रोमो गीत-हे बाबा कै देनी, आपके सामने है। इस गीत को बाबूराम शर्मा ने लिखा है। इसे ज्योति गौड ध्यानी ने गाया है। संगीत सुमित दास का है। कलाकार रश्मि अरोड़ा और गंभीर हैं। इसकी निर्माता सुनिता शर्मा हैं।




