शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, किंग खान को टक्कर देता नजर आएगा साउथ का स्टार विजय सेतुपति

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर एटली फिल्म में विजय सेतुपती को कास्ट करना चाहते थे। शाहरुख खान ने विजय सेतुपती को यह रोल ऑफर किया तो वह इसे मना नहीं कर सके। अब विजय सेतुपती ने अपनी व्यस्तता के बावजूद जवान के लिए अपनी डेट्स को फिल्म के मुताबिक कर लिया है। अगर यह रिपोर्ट एकदम सही है तो इस तरह विजय सेतुपती और शाहरुख खान की जोरदार टक्कर फिल्म में देखने को मिलेगी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#SRK vs #VijaySethupathi in Jawan ???#ShahRukhKhan? #Jawan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/1wKhG5dyGZ
— Saleem Ali( SRK Fan) (@saleem8268) August 3, 2022
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त के आखिरी में चेन्नई में हो सकती है। हाल ही में कमल हासन फिल्म में विजय सेतुपती विलेन के रोल में दिखे थे और जमकर सुर्खियां भी बटोरी थीं। वहीं जवान में साउथ के मशहूर एक्टर योगी बाबू के होने की बात भी कही जा रही है। शाहरुख खान की जवान को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और यह अगले साल 2 जून को रिलीज होगी।