उत्तराखंड में 12 एजेंसियों के सर्वेः सात में बीजेपी आगे, पांच में कांग्रेस दमदार, अपने पक्ष के सर्वे को देखकर हो जाएं खुश
हम यहां 12 ऐजेंसियों के एग्जिट पोल के बारे में बता रहे हैं। इनमें सात ने उत्तराखंड में बीजीपी की सरकार बनने की संभावना जताई है, वहीं, पांच ने कांग्रेस को दमदार बताया है।

ये है एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज सीवोटर- एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस को 32 से 38 और आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें मिल रही हैं।
ईटीजी रिसर्च- सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37-40 सीटें, कांग्रेस को 29-32 और आम आदमी पार्टी के खाते में 0-1 सीट जा रही है।
इंडिया न्यूज- एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल रही है।
इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया-सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 36 से 46, कांग्रेस को 20 से 30, आप के खाते में एक भी सीट नहीं जा रही है।
इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 25-29 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस बहुमत के साथ 37-41 सीटें जीत रही है, जबकि आम आदमी पार्टी शून्य।
इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 43 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिल रही है और आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है।
न्यूज 18 पंजाब पी-मारक्यू के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। कांग्रेस को 28 से 34 सीटें मिल रही हैं। जबकि आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं।
न्यूज 24- एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 43 सीटें, कांग्रेस को 24 सीटें मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी शून्य।
न्यूज-एक्स पोलस्ट्रैट- एग्जिट पोल में बीजेपी को 31-33 सीटें मिल रही हैं। कांग्रेस को 33-35 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं
रिपब्लिक टीवी- मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें, कांग्रेस को 28 से 34 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं।
टाइम्स नाऊ वीटो- एग्जिट पोल में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आम आदमी पार्टी एक सीट मिल रही है।
जी न्यूज डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिल रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिल रही हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।