सफेद कागज पर भभूति से नंबर लिखकर लोगों को हैरान करना
सफेद रंग के कागज पर हम भभूति रगड़कर जादू से लिखे नंबर पैदा कर सकते हैं। यह असल में जादू नहीं होता। सिर्फ यह कौशल पर आधारित खेल है। इसके करके हम अपना खाली समय व्यतीत कर सकते हैं। साथ ही हमारा मनोरंजन भी हो जाता है।
आवश्यक सामग्री व विधि
इसके लिए सफेद रंग के साबुन का टुकड़ा, भभूति, बोर्ड पर लगा सफेद रंग का कागज चाहिए। सबसे पहले हम साबुन के टुकड़े से कागज पर एक से नौ तक नंबर लिख देते हैं। साबुन से लिखे नंबर आंखों से दिखाई नहीं देते हैं। फिर हम देखने वालों को कहते हैं कि एक से नौ तक वो कोई भी नंबर बोलें।
जब कोई व्यक्ति किसी नंबर को बोलता है तो हम भभूति लेकर उसी नंबर के ऊपर मल देते हैं। ऐसे में वह नंबर नजर आने लगेगा। भभूति के साबुन से लिखे नंबर पर रगड़ने से यह चमकने लगेगा। इससे हमारा चमत्कार हो जाएगा।
वैज्ञानिक तथ्य व सावधानियां
साबुन से लिखा हुआ सफेद होता है। जब भभूति लगाते हैं तो साबुन पर लिखे नंबर पर भभूति का रंग चढ़कर नंबर चमकदार बन जाता है। यह एक साधारण कौशल है। इसके लिए यह ध्यान रखना होगा कि साबुन से पहले कहां और कौन सा नंबर लिखा गया है। कागज पर भभूति सफाई से रगड़नी चाहिए। दर्शकों को यह पता नहीं चलना चाहिए कि आपने इस पर पहले से नंबर लिखे हैं।