भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में लगातार दूसरे दिन आया उछाल, उत्तराखंड में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया। वहीं, उत्तराखंड में भी नए संक्रमित चिंता का सबब बने हुए हैं। वहीं, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया। गुरुवार 23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7495 नए मामले आए। इस अवधि में 434 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 78190 है। पिछले 24 घंटे में 6960 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक कुल 34208926 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के कुल 478759 मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1396976774 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार 22 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6317 नए मामले और 318 लोगों की मौत, मंगलवार 21 दिसंबर को कोरोना वायरस के 5326 नए मामले और 453 लोगों की मौत, सोमवार 20 दिसंबर को कोरोना के 6563 नए संक्रमित और 132 लोगों की मौत, रविवार 19 दिसंबर को कोरोना के 7081 नए मामले और 264 मौत, शनिवार 18 दिसंबर को कोरोना के 7145 नए केस और 289 लोगों की मौत, शुक्रवार 17 दिसंबर को कोरोना के 7447 नए संक्रमित मिले और 391 लोगों की मौत, गुरुवार 16 दिसंबर को 7974 नए कोविड-19 केस और 343 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में ज्यादा मिलने लगे नए संक्रमित
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या कम है। राहत ये है कि आज किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, प्रदेश के तीन जिले बागेश्वर, टिहरी और उत्तरकाशी फिलहाल कोरोनामुक्त हैं। बुधवार 22 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 27 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 21 दिसंबर को 29 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 984 केंद्रों में 46407 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.22 Health Bulletin
अब तक कुल 7415 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344658 हो गई है। इनमें से 330869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 184 हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7415 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
देहरादून में पाया गया राज्य का पहला ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस
उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। देहरादून में एक युवती में ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। ये राज्य का पहला मामला है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून में कांवली रोड़ निवासी 23 वर्षीय युवती गत आठ दिसम्बर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची थी। उसके सैम्पल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटीव पाई गई। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची।
उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसम्बर को युवती से अपना सैम्पल जांच के लिए एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैम्पल 12 दिसम्बर को पॉजीटिव पाया गया है। डॉ. तुप्ति बहुगुणा ने यह भी बताया कि एसआरएल लैब को युवती के सैम्पल की जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिये गये हैं, ताकि ओमीक्रोन वेरियेन्ट को अलग किया जा सके। युवती में ओमीक्रोन वेरियेन्ट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट की ओर से भी कर दी गई है। इसके उपरान्त युवती घर पर ही आईसोलेट हो गई। युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट की ओर से 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने तथा होम आईसोलेशन के कड़े निर्देषों का पालन करने के लिए कहा गया।





