Video: रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना, प्रैक्टिस का वीडियो किया शेयर, देहरादून में भी होंगे छह मैच
सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया पर इंडिया लीजेंड्स की जर्सी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो मैदान पर किट पहनकर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। 35 वर्षीय को नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ रैना ने लिखा-रोड सेफ्टी सीरीज के पूरी तरह तैयार। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुरेश रैना के इस पोस्ट पर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मजेदार कमेंट किया। लारा ने लिखा-हमारे खिलाफ आराम से खेलना, प्लीज। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में भारत के स्टार खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह शामिल होंगे। ये टूर्नामेंट कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में होने वाला है। यह प्रतियोगिता सितंबर में शुरू होगी और इसका अंतिम चरण अक्टूबर के लिए निर्धारित है। टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर से कानपुर में होगा जहां इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स भिड़ेंगे।
View this post on Instagram
इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल होंगे। रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 78 टी20, 18 टेस्ट और 226 वनडे खेले हैं। उन्होंने 226 वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5615 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1605 रन बनाए. रैना खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं. रैना कई सालों तक IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमुख बल्लेबाज रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मुकाबले खेले जाएंगे। कानपुर और इंदौर के बाद 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं अंत में फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है।