सुरेंद्र कुमार बने कांग्रेस के प्रदेश मीडिया सलाहकार और उपाध्यक्ष

राज्य गठन के बाद वर्षों सुरेन्द्र कुमार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया कमेटी चेयरमैन व मुख्य प्रवक्ता भी रहे हैं। वे छात्र जीवन से छात्र आंदोलनों में रहे। साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलन में संयुक्त संघर्ष समिति की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रहे। संयुक्त उत्तरप्रदेश में एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से भागीदारी करते रहे हैं। चौपाल व जनसरोकारों पर बात में भी सक्रिय रहें हैं। पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वह राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य भी रहे हैं।
उन्हें अब मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है। क्योंकि आने वाले दिनों में भाजपा के प्रचार तंत्र को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को भी प्रचार तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। ऐसे में सुरेंद्र कुमार के मीडिया से भी मधुर संबंध हैं। इसका लाभ कांग्रेस को निश्चित रूप से मिलेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।