सुपर किंग के सुरेन्द्र डसीला और चेलेंजर्स के ठाकुर नेगी बने प्लेयर ऑफ द मैच
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में दून सुपर किंग और दून चैलेंजर्स ने दमदार प्रदर्शन किया। इनमें दून सुपर किंग ने दून चैंपियन और दून चैलेंजर्स ने दून लायंस को मात दी। पहले मुकाबले में दून सुपर किंग ने 31 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में दून चैलेंजर्स ने 25 रनों से शानदार विजय हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच दून सुपर किंग के सुरेन्द्र सिंह डसीला और दून चेलेंजर्स के ठाकुर नेगी घोषित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दून चैंपियन की टीम, सुपर किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई। दून सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 149/9 रन बनाए। टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में सोहन परमार ने 26 गेंदों पर 34 रन, शैलेन्द्र सेमवाल ने 22 रन, उत्कृष्ट बिष्ट ने 17 रन, कप्तान हर्ष उनियाल ने 16 रन तथा मातबर सिंह कण्डारी ने 10 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून चौंपियन की टीम 20 ओवर में 118/8 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच गंवा बैठी। टीम की ओर से कप्तान शिवेश शर्मा ने 28 रन, मनमोहन शर्मा ने 16, किशोर रावत ने 13, मनबर सिंह रावत ने 13 और अनिल चन्दोला ने 9 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में दून सुपर किंग के सुरेन्द्र सिंह डसीला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हर्ष उनियाल ने 2 विकेट, मातबर सिंह कण्डारी, सोहन परमार और मनीष डंगवाल ने 1-1 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मुकाबला
दूसरे मैच में दून चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 166/5 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ठाकुर नेगी ने 40 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 55 रन बनाए। विकास गुसाईं ने 35 रन, संदीप गुप्ता और कुलदीप रावत ने 17-17 रन, जबकि महेश पांडे ने 8 रन और संजय घिल्डियाल ने 4 रन बनाए। गेंदबाजी में दून चैलेंजर्स के ठाकुर नेगी, कुलदीप रावत, संजय घिल्डियाल और संदीप ने 2-2 विकेट लेकर लायंस को दबाव में ला दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लायंस की टीम 20 ओवर में 141/8 रन ही बना सकी। प्रकाश भंडारी ने 32 रन, सोबन गुसाईं ने 24, शक्ति बर्त्वाल ने 16, चांद मोहम्मद ने 13, अनिल डोगरा ने 12, विशु शैनी ने 14 और संजय नेगी ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में लायंस की ओर से प्रकाश भंडारी, सोबन गुसाईं, अनिल डोगरा, विशु शैनी और अभिषेक मिश्रा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



