83 का प्रीमियर देख कर सुनील शेट्टी ढूंढते फिरे रणवीर सिंह को, दिया ऐसा रिएक्शन

Sheer belief. That’s what it is. The goodness of being @kabirkhankk The faith in his story & the power of his scenes & characters. Blew my socks off. And the backing of #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala in a project that’s a personal tale. The tears are real ?
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 20, 2021
सुनील शेट्टी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’ के बारे में लिखा कि-रणवीर सिह की 83 देखने गया था। उसमें वो तो कहीं दिखे ही नहीं। पर्दे पर सिर्फ कपिल देव थे। शानदार ट्रांसफॉर्मेशन। मेरे हैरान रहने की कोई सीमा नहीं। 83 को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। शानदार अभिनय और भावनाओं का जादू इस तरह चला कि अब भी रोमांच से कांप रहा हूं और आंखें नम हैं।
सुनील शेट्टी ने आगे लिखा है कि पूरी तरह भरोसे की बात है, और यह एकदम वही है। कबीर खान की अच्छाई। उनकी स्टोरी पर यकीन और उनके सीन्स और पात्रों की ताकत। मेरा दिल जीत लिया। फिर इस प्रोजेक्ट को साजिद नाडियाडवाला और वर्दा नाडियाडवाला का समर्थन एक पूरी तरह से व्यक्तिगत कहानी है। आसूं एकदम असली हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।