ऐसा भूतिया मोबाइल नंबर, जिसके यूजर्स की हो जाती थी मौत, कंपनी ने बैन किया नंबर

आपने भूत बंगला या फिर अन्य डरावनी जगह के बारे में सुना होगा, लेकिन भूतिया मोबाइल नंबर के बारे में शायद किसी को पता ना हो। यहां हम ऐसे मोबाइल फोन नंबर के बार में बता रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने वाले की मौत हो गई। ऐसे लगातार तीन मामले सामने आए तो कंपनी ने इस फोन नंबर को बैन कर दिया और फिर किसी को इसे जारी नहीं किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबसे पहले कंपनी के सीईओ ने किया इस्तेमाल
डेली मेल न्यूज वेबसाइट की साल 2010 की रिपोर्ट के अनुसार बलगेरिया में एक मोबाइल फोन कंपनी थी। इस कंपनी कानाम मोबीटेल था। इस कंपनी ने एक फोन नंबर जारी किया था। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव इस्तेमाल करते थे। 48 साल की उम्र में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। यूं तो उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, पर चर्चा ये शुरू हो गई कि उनके किसी व्यवसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी जान ले ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिर गई इन लोगों की जान
इसके बाद ये नंबर बलगेरिया के ‘डिमेत्रोव’ नाम के एक ड्रग डीलर ने ले लिया। यह नंबर लेने के बाद डिमेत्रोव को वर्ष 2003 में एक रशियन माफिया ने मार गिराया। साल 2003 में जब डिमिट्रॉव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का निरीक्षण करने नीदरलैंड गया था, तब किसी ने उसकी हत्या कर दी। उस वक्त शख्स की उम्र सिर्फ 31 साल थी। उसके पास वो फोन नंबर उस वक्त मौजूद था। वो अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था, जब उसे गोली मारी गई।
(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिमेत्रोव की मौत के बाद यह नंबर बुल्गारिया के एक व्यापारी ‘डिसलिव’ ने खरीदा। नंबर लेने के बाद डिसलिव को भी वर्ष 2005 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मार दिया गया। उसे बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर गोली मारी गई थी। वो कोकेन की खरीद-फरोख्त का काम किया करता था। तब से इस नंबर को डरावना नंबर माना जाता है। तब से ये नंबर किसी के पास नहीं है और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है भूतिया नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नंबर को भूतिया नंबर करार दिया गया। 2010 तक इस नंबर को ही बंद कर दिया गया था। ये नंबर +359 888 888 888 था। इसमें +359 बलगेरिया देश का कोड है। जब वेबसाइट ने मोबाइल कंपनी से नंबर के बारे में बात की थी, तो उन्होंने चर्चा करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि वो इस तरह की कोई भी चर्चा नहीं करना चाहते।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।