उत्तरांचल प्रेस क्लबः सुबोध भट्ट ने जीती बैडमिंटन प्रतियोगिता, टीटी में नवीन थलेड़ी ने जीते दो मुकाबले
बैडमिंटन टूर्नामेंट में सुबोध भट्ट पहले, धर्मेंद्र दूसरे और संदीप गौड़ तीसरे स्थान पर रहे। हीं, राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहले दिन नवीन थलेड़ी ने दो मुकाबले जीते।
उत्तराखंड प्रेस क्लब की ओर से अंतर कर्मचारी बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ ही राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू की गई। बैडमिंटन टूर्नामेंट में सुबोध भट्ट पहले, धर्मेंद्र दूसरे और संदीप गौड़ तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सत्ती और पूर्व डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने पुरस्कृत किया।
वहीं, राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहले दिन नवीन थलेड़ी ने दो मुकाबले जीते। उत्तरांचल प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित चैंपियनशिप मैं पहले दिन नवीन थलेड़ी ने पहले मैच में शूरवीर भंडारी को 22-19,21-13 से हराया। उन्होंने दूसरे मैच में प्रदीप गुलेरिया को 21-12 और 21- 4 से हराया।
अन्य मैचों में अंबुज शर्मा ने शिव पैन्यूली को 21-10, 21-7, शूरवीर भंडारी ने शिव पैन्यूली को 21-10, 21-6 और विकास गुसाई ने शुरवीर भंडारी को 8 21, 21-8 और 21-7 से हराया। इससे पहले क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने चैंपियन शिप का उदघाटन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।