प्रदेश सरकार के खिलाफ छात्रों ने भरी हुंकार, बेरोजगारी और नशे के खिलाफ निकाली रैली, दिया धरना

उत्तराखंड सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटता जा रहा है। छात्रों ने बेरोजगारी और नशे के खिलाफ देहरादून में राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क से हुंकार रैली निकाली। ये रैली डिस्पेंसरी रोड स्थित कांप्लेक्स पर पहुंची और राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष युवा धरने पर बैठ गए। इस युवा मार्च का नेतृत्व छात्र नेता हरीश जोशी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरने में शामिल युवाओं ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक उत्तराखंड के नौजवानों को पेपर लीक, धांधलियों और नशे के जाल में फंसाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले एक के बाद एक सामने आए। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार नशे के फैलते जाल पर भी आंख मूंदे बैठी है। उन्होंने कहा कि आज का यह युवा मार्च सरकार को चेतावनी है कि अब युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, महेंद्र नेगी, सुरेंद्र रांगड, सुशील राठी, राजेंद्र शाह, नवीन रमोला, सोनू हसन, स्वाति नेगी, अंकित, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान, अनिल नेगीत, मोहन काला आदि धरने में शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।