देहरादून में इस स्कूल के छात्रों ने पेड़ों पर ‘क्यू -आर’ कोड लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में ईको क्लब की ओर से पृथ्वी दिवस के अवसर पर रैली निकालकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छात्रों ने पेड़ों पर ‘क्यू -आर’ कोड लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नंदाबल्लभ पंत ने बताया कि मानवीय गतिविधियों के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के लिए हम सभी का संवेदनशील होना जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास का पर्यावण शुद्ध रखे। विद्यालय ईको क्लब के स्वयंसेवियों द्वारा परिसर में पूर्व में रोपित फलदार एवम् छायादार पौधों की जानकारी लेकर उन पर क्यू -आर कोड लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईको क्लब प्रभारी नेहा बिष्ट, सदस्यों में कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, सुमन हटवाल और सहयोगी प्रियंका घनस्याला ने बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं यथा वातावरण की विषैली हवा, प्रदूषित पानी, विशेषरूप से वर्तमान में प्लास्टिक का कचरा तथा पेड़ों की कटाई के अलावा आकस्मिक आगजनी के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अपने भविष्य को खुशहाल बनाए रखने के लिए हमें धरती को बचाये रखने का एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आर के चौहान, आरपी सेमवाल, प्रमोद डोभाल, अरूणेश चमोली, विजय कांबोज, सुमन हटवाल, आरती जुड़ीवाल, किशोर पंवार, रोहित रावत, अंकिता, राकेश व प्रमोद आदि ने भी वातावरण सृजन में में सहयोग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।