मतदान के प्रति स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स में दिखा जोश, ली शपथ

देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता जागरुकता के तहत ‘शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविदयालय के सभी कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं और फैकल्टी ने मतदान करने की शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, हिमालयन स्कूल ऑफ फार्मेसी, हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, हिमालयन स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मेडिकल व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी व स्टाफ कर्मियों ने मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी का योगदान अहम है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है हरएक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करे। स्टूडेंट अफेयर्स के निदेशक डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने मतदाता के अधिकार एवं मतदान की आवश्यकता पर जरूरी जानकारी सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दी। इसके अलावा विश्वविदयालय में जगह-जगह मतदाता जागरुकता होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।