केंद्र की नमामि गंगे परियोजना से जुड़ेंगे ग्राफिक एरा के छात्र, जल शक्ति मंत्रालय से करार
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राएं अब केंद्र की नमामि गंगे परियोजना के लिए भी काम करेंगे। ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय ने इसके लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के साथ करार किया है। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय केंद्र सरकार की इस परियोजना से जुड़ने वाले देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से एक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ टीजी सीथाराम और विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ एचएन नागराजा की मौजूदगी में यह एमओयू दिल्ली में हुआ। एमओयू के तहत ग्राफिक एरा के छात्र- छात्राऐं डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, सेमिनार और ग्रुप डिस्कशन्स के माध्यम से लोगों को गंगा और अन्य नदियों को साफ रखने के लिए जागरूक करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये छात्र इन नदियों की जैव विविधता बचाए रखने के साथ इन नदियों के आस पास लोगों को खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। ऐसा करने पर कम होते ग्राउंड वॉटर स्तर को परिपूर्ण किया जा सकेगा। केंद्र सरकार की नमामि गंगे यूनिवर्सिटीज कनेक्ट स्कीम की इस पहल के तहत केंद्र सरकार इस काम के लिए ग्राफिक एरा के छात्र- छात्राओं को निरंतर सपोर्ट और गाइडेंस देगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।