ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने ली ईमानदारी और नैतिकता की शपथ
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने नैतिकता, ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को अपनाने की शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार के मुख्य अतिथि ओएनजीसी के कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ जनरल मैनेजर नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी एक व्यक्ति या क्षेत्र की समस्या नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक हर नागरिक अपने स्तर पर ईमानदारी और नैतिकता को अपनाने का संकल्प नहीं लेता तब तक बदलाव संभव नहीं है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने भी सेमिनार को संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार में छात्र छात्राओं को यह सिखाया गया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सत्यनिष्ठा अपनाना, अपने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखना और गलत के खिलाफ आवाज उठाना उनकी साझा जिम्मेदारी है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में सतर्कता, ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए भाषण, क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पारदर्शिता के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग एंड अर्थ साइंस डिपार्टमेंट, एनएसएस, द डिबेटिंग सोसायटी और ओएनजीसी देहरादून ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक विशाल शर्मा, ओएनजीसी विजिलेंस विभाग के उप महाप्रबंधक पवनीश सानी, मुख्य प्रबंधक कौशल ठाकुर, विजिलेंस ऑफिसर गौरव कुमार, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग एंड अर्थ साइंस डिपार्टमेंट के हेड डा. वी. बी. सिंह के साथ डा. ए. एस. शुक्ला, डा. बी. एस. बिष्ट, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




