उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में छात्रों का अनशन समाप्त, बीजेपी मीडिया प्रभारी ने दिया आश्वासन

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में पिछले 10 दिन एबीवीपी के सयोजक व छात्र संघ अध्यक्ष राजन महन्त के नेतृत्व में चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बताया कि उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है। जल्द ही पीजी कक्षाएं व एनएसएस की एक यूनिट चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में शुरू कर दी जाएगी। चौहान ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले 10 दिन से राजकीय महाविद्यालय में अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र संघ व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद भी महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं शुरू नही की गई। इसके अलावा एनएसएस व लाइब्रेरी खोलनेकी मांग भी छात्रों के काफी लम्बे समय से चल रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्र संघ अध्यक्ष राजन महंत ने बताया कि वे लंबे समय सेंस संबंध में पत्राचार भी कर रहे है और कई बार प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री से भी मिले लेकिन समाधान नहीं हो पाया। इसलिए उन्हें सासन प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया की बुधवार को अपर शिक्षा निदेशक का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ, जिसमे पीजी कक्षाएं शुरू करवाने संबंधी आख्या मांगी गई है, जो उनके द्वारा भेज दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार देर शाम भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बात की। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओ को बताया कि उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है। पीजी कक्षाएं व एनएसएस खुलवाने को लेकर सरकार द्वारा पहल कर दी गई है। जिस पर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओ ने मनवीर चौहान व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और अनशन समाप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष चैन सिंह महर,विजय बडोनी,गोपाल सिंह रावत, जितेंद्र, जतिन, अभिषेक, अंकित, रोहित, मिहिका, युवराज, संध्या, रितिशा, दीक्षा, संध्या आदि मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।