खाप चौधरियों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विरोध, गांव वालों ने बीजेपी नेताओं को भगाया

नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के मेगा प्लान पर किसानों का गुस्सा भारी पड़ रहा है। नए कृषि कानूनों के फायदे बताने यूपी में शामली के भैंसवाल गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को रविवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले के आगे ट्रैक्टर सटाकर उनको गांव में घुसने से रोक दिया। इस विरोध पर संजीव बालियान ने कहा है कि 10 लोगों के विरोध करने से और मुर्दाबाद बोलने से मैं मुर्दाबाद नहीं हो जाऊंगा। विरोध के कारण मंत्री का काफिला गांव से लौट गया।
भाजपा के मेगा प्लान के अंतर्गत अब पार्टी नेताओं को किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि कानूनों के फायदे बताने हैं। गत दिवस पीएम मोदी ने भी भाजपा के नेताओं को इस संबंध में निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने अनावश्यक बयानबाजी से बचने को भी कहा था। इसी के तहत भाजपा नेता अब खाप पंचायतों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम चला रहे हैं। आपको बता दें कि बुढ़ियान खाप के बाबा सचिन कालखंडे, बाबा संजय कालखंड ने कल सुबह ही बीजेपी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक से मिलने के बाद भैंसवाल गांव पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जनपद शामली के गांव भैंसवाल में मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल से कृषि कानूनों को लेकर मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। यहां पर उन्हें किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा। गांव में मंत्रियों के पहुंचने की खबर का पता चलते ही ग्रामीणों ने गांव में एंट्री करने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर प्रतिनिधिमंडल का काफिला रोक दिया। जैसे-तैसे कर केंद्रीय मंत्री और उनके साथ पूरे प्रतिनिधिमंडल ने गांव में एंट्री की तो गांव में घुसते ही किसानों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।