उत्तराखंड का अस्तित्व बचाने के लिए सशक्त भू-कानून की जरूरत: कर्नल अजय कोठियाल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (अ. प्रा.) अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड का अस्तित्व बचाने के लिए सशक्त भू-कानून की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मजबूत भू-कानून लागू किया जाना चाहिए। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद जनता के दबाव में पहले कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार ने जमीन खरीद की सीमा को 500 वर्ग मीटर किया था, जिसे बाद में भाजपा की खंडूरी सरकार ने 250 वर्ग मीटर कर दिया। वहीं, भाजपा सरकार ने इस सीमा को खत्म कर प्रदेश में जमीन की खुली लूट का रास्ता तैयार कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह फैसला उत्तराखंड के साथ बहुत बड़ा छल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड में जमीन की लूट का जो खेल शुरू हुआ है वो एक दिन इस प्रदेश के वासियों को अपनी ही जमीन पर गुलाम बना देगा। त्तराखंड की जमीन पर पहला हक उत्तराखंड वासियों का होना चाहिए और इसके लिए मजबूत भू-कानून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून की मांग का पुरजोर समर्थन करती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।