उत्तराखंड में आफत का तूफान, तीन की मौत, छह घायल, पांच दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश के साथ ही तेज आंधी और बिजली चमकने का दौर आरंभ हो चुका है। अभी पांच दिन तक राज्यभर में इसी तरह का मौसम रहने वाला है। मंगलवार की शाम से देर रात तक चली आंधी के दौरान राज्यभर में जगह जगह पेड़ गिरने और रास्ते बाधित होने की खबरें आ रही है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है। छह से ज्यादा घायल हो चुके हैं। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य मौसम विभाग ने आज 24 मई से 26 मई तक के लिए यलो और ओरेंज अलर्च जारी किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां हुआ नुकसान
मंगलवार शाम जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हरिद्वार के ज्वालापुर में कटहरा बाजार स्थित अंसारी मार्केट में करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ रात नौ बजे गिर गया। इसके नीचे दबे इरफान, समीर और हर्ष को निकाल लिया गया। इरफान गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, मौके से लापता मुनीर (10 वर्ष) रात करीब पौने एक बजे मलबे में दबा मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार में ही कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू में भी एक पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से सोनीपत निवासी योगेश की मौत हो गई। उधर, हल्द्वानी में रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल के रूप में हुई है। तनुज पौड़ी के रहने वाले थे और उनकी बेटी रुद्रपुर में रहती है। परिवार नैनीताल के नैनागांव में रहता है। वह आइसक्रीम खाते हुए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। दूसरी ओर कोटद्वार सि्थत बुद्धा पार्क के पास सड़क पर दो पेड़ गिर गए। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऋषिकेश में रायवाला-गौहर माफी मार्ग यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही हाईटेंशन लाइन से टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा-किसाला के पास भूस्खलन के बाद हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई। वहीं कामर गांव से करीब 12 किमी ऊपर बुग्याल क्षेत्र में बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हो गई। वहीं कई जगह फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। देहरादून शहर में भी जगह जगह पेड़ गिरने से कल रात कई जगह दो से तीन घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रही। वहीं, बुधवार की सुबह भी करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक सहस्त्रधारा रोड, चिड़ियामंडी, आर्यनगर आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
बुधवार 24 मई की सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी के आसार हैं। आज 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, कहीं कहीं तेज बौछार, ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
25 मई से लेकर 28 मई तक राज्य के जिलों में बारिश की संभावना है। 25 और 26 मई को हल्की से मध्यम बारिश होगी। 27 और 28 मई को बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 25 मई को राज्य में बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाओं का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, 26 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 मई के लिए कोई चेतावनी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून का तापमान गिरने लगा है। बुधवार 24 मई की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने का अनुमान है। कल 25 मई को तापमान गिरेगा और अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री होगा। 26 मई को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। 27 मई से 31 मई तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री तक रह सकता है। इस बीच देहरादून में 28 मई को छोड़कर 31 मई तक हर दिन बादल देखे जा सकते हैं। इस दौरान 24, 25, 26, 30 मई को देहरादून में ठीकठाक बारिश की उम्मीद है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।