पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले में पथराव, विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशे टूटे, उत्तराखंड भाजपा ने की निंदा
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है। नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पथराव किया गया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। वह बाल-बाल बच गए। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। इस घटना को लेकर भाजपा ने कड़ी निंदा की है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बाल बाल बचे विजयवर्गीय
भाजपा अध्यक्ष के काफिले में शामिल पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। इस दौरान भाजपा महासचिव बाल-बाल बचे हैं। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी जारी किया है। भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं।
नड्डा बोले, ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता
हमले के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। उन्होंने कहा, आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है। बंगाल में कमल खिलने वाला है।
बुलेट प्रूफ गाड़ी से मैं सुरक्षित
नड्डा ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए। इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। उन्होंने कहा, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है। इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं।
भगत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा की लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन जिस सुनियोजित साजिश के तहत जिस तरह घटनाओं को अंजाम दिया गया उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। पश्चिम बंगाल में पहले भी टीएमसी के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादी लोगों पर हमले किए गए और बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की जा रही हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर है। ममता बनर्जी के इशारों पर पश्चिम बंगाल पुलिस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा के बड़ते जनाधार को देखकर ममता बनर्जी आपा खो गई हैं। इसलिए इस प्रकार की घटनाओ को टीएमसी सरकार अंजाम दे रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।