एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल के साथ ही सात स्थानों पर चलाया अभियान, मादक पदार्थों के नेटवर्क का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
उत्तराखंड में एसटीएफ ने चार जिलों में एक साथ बड़ा अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। इस दौरान अल्मोड़ा जेल सहित सात स्थानों पर ये अभियान एक साथ चलाया गया।
ये अभियान मंगलवार की देर रात तक चलाया गया। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दिन से अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी थी कि उत्तराखंड को किसी प्रकार से अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देंगे। इसके लिये उन्होंने जनपद प्रभारियों के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को भी दिशा निर्देश दिये थे। एसटीएफ की ओर से देर तक चले एक ऑपरेशन में चौथी बार जिला कारागार में एक कुख्यात अपराधी व उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तराखंड की जेलों से भी अब अपराधी अपने नेटवर्क को नहीं चला पाएंगे। वैसे तो एसटीएफ ने इस साल इनामी अपराधियों से लेकर र्साइबर अपराधियों पर अपनी कार्रवाई से तहलका मचाया हुआ है। अब
जेल के अन्दर से अपने नेटवर्क को चला रहे कुख्यात भी एसटीएफ के शिकंजे में फंस रहे हैं।
जेल सहित सात स्थानों पर की गई कार्रवाई
एसटीएफ की सात टीमों ने पौड़ी, कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर छापे मारी के साथ ही अल्मोड़ा की जेल में जाकर छापे मारे। अल्मोड़ा की जेल में हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अभियुक्त महिपाल उर्फ बड़ा पुत्र स्व रतिराम निवासी नई जाटव बस्ती, थाना ऋषिकेष, देहरादून को उसके साथी अंकित बिष्ट उर्फ अंगी दा पुत्र सादर सिंह बिष्ट निवासी निम्बूचौड़, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से मोबाइल फोन व सिम बरामद हुए। अंकित थाना कफकोट बागेश्वर से एनडीपीएस एक्ट के माामले में अल्मोड़ा जेल में वर्त मान में न्यायिक हिरासत में निरूद्ध हैं। इस छापे के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गए।
यहां भी डाली गई दबिश
दूसरी टीम ने ऋषिकेश में सन्तोष पत्नी स्व राजेश निवासी गोविन्दनगर, ऋषिकेश कब्जे से 05 किलो गांजा, 858,85 रूपये नगद, 10 पेटी अंग्रेजी शराब, तीसरी टीम ने देहरादून में थाना पटेलनगर क्षेत्र से एक व्यक्ति सन्तोष रावत उर्फ सन्तू पुत्र लक्ष्मण निवासी बड़ोवाला, आरकेडिया ग्रांट पटेलनगर देहरादून से एक किलो सौ ग्राम चरस, चौथी टीम ने भास्कर नेगी पुत्र सदर सिंह नेगी निवासी निम्बूचोड़ कोटद्वार के कब्जे से 465 ग्राम चरस और 40810 रूप्ये नगद बरामद किए। पांचवी टीम ने थाना पटेलनगर क्षेत्र में दीपक तिवारी उर्फ दीपू पुत्र डीसी तिवारी निवासी कालिका कालोनी, खटघरिया लोहारिया साल हल्द्वानी हाल क्लेमेन्टाउन देहरादून से 250 ग्राम चरस बरामद की। इसके अलावा इस गैंग से जुडे अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और एसटीएफ के अन्य टीमें उत्तराखण्ड के साथ उत्तर प्रदेश के सहवर्ती जनपदों में लगातार छापामारी की कार्यवाही कर ही है।
गिरप्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. दीपक तिवारी उर्फ दीपू पुत्र डीसी तिवारी निवासी कालिका काला ेनी, खटघरिया लोहारिया साल
हल्द्वानी हाल क्लेमेन्टाउन देहरादून। बरामदगी 250 ग्राम चरस।
2. सन्तोष रावत उर्फ सन्तू पुत्र लक्ष्मण निवासी बड़ोवाला, आरकेडिया ग्रान्ट, पटेलनगर देहरादून। बरामदगी 1 किलो 100 ग्राम चरस।
3 भास्कर नेगी पुत्र सदर सिंह नेगी निवासी निम्बचोड़, कोटद्वार के कब्जे से 465 ग्राम चरस और 40810 रूप्ये नगद बरामद।
4 सन्तोष पत्नी स्व राजेश निवासी गोविन्दनगर, ऋषिकेश के कब्जे से 05 किलो गांजा, 85,8,85 रूपये नगद, 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।
5. मनीष बिष्ट उर्फ मन्नी पुत्र धन सिंह बिष्ट निवासी बछुवावाण मल्ला, गैरसैण चमोली
जिला कारागार में अल्मोड़ा में कुख्यातों का विवरण
1. महिपाल उर्फ बड़ा पुत्र स्व. रतिराम निवासी र्नइ जाटव बस्ती, थाना ऋषिकेष, देहरादून
2. अंकित बिष्ट उर्फ अंगी दा पुत्र सादर सिंह बिष्ट निवासी निम्बूचैड़, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।