व्यापारी के घर डकैती के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अंतरराज्यीय नशा तस्कर साथी के साथ दबोचा
इसी क्रम में एसटीएफ टीम को थाना गंगनहर से वर्ष 2002 से डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद के संबंध में सूचना मिली थी। उसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वह इस समय लखनऊ में आसिफ नाम बदलकर छोटा हाथी चला रहा है। वह लखनऊ में ही शादी करके रह रहा था। सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा लखनऊ में छापा मारकर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। वर्ष 2003 में ही अभियुक्त परवेज के घर की कुर्की भी हुई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। विगत 20 वर्षों से हरिद्वार पुलिस परवेज को तलाश कर रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 अगस्त 2002 पूर्वी अम्बर तालाब रुड़की में एक घर में घुसकर मारपीट करने के साथ ही घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। परवेज के साथी सह अभियुक्त राशिद पहलवान उर्फ पठान, जमील उर्फ छोटा, नदीम उर्फ संजय, आमीर उर्फ नैना, तनवीर उर्फ गुड्डू उर्फ हैदर उर्फ हकला को हरिद्वार पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। परवेज तब से लखनऊ में नाम बदल कर रह रहा था। उसके खिलाफ मुरादाबाद में हत्या लूट डकैती एवं मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। परवेज के पिता सदन की हत्या हुई थी। हत्या का बदला लेने के लिए उसने कई हत्याएं की हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय नशा तस्कर 15000 के इनामी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया। दोनों से एक अवैध तमंचा कारतूस व स्मैक बरामद हुए हैं। एसटीएफ टीम ने थाना सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नानकमत्ता थाना क्षेत्र में रनसाली जंगल से 15000 के इनामी अपराधी कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर की गिरफ्तारी की। उसके साथ ही उसका साथी सिमरन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर को भी दबोचा। उनके कब्जे से 6.35 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पिछले एक माह में उत्तराखंड एसटीएफ ने अब तक कुल 15 इनामी अपराधियों की राज्य और राज्य के बाहर से गिरफ्तारी की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।