एसटीएफ ने उत्तराखंड से घोषित दस हजार के इनामी बदमाश को दक्षिण भारत से दबोचा

उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने दक्षिण भारत से 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर का शातिर अपराधी जान मोहम्मद पिछले चार साल से फरार चल रहा था। उस पर उत्तराखंड से 10 का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहरलाल को सूचना मिली थी कि बदमाश जान मोहम्मद दक्षिण भारत में कहीं छुपा हुआ है। टीम कुछ दिन से बदमाश की रेकी कर रही थी। इस दौरान पता लगा कर बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में नाम बदलकर रह रहा है। टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।