रुद्रपुर में नौ साल पहले पांच सितारा होटल के जीएम के अपहरण में फरार चल रहे ईनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने पांच साल पहले रुद्रपुर में अपहरण के आरोपी ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिहनगर के खिलाफ पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित नेपाल के थानों में भी केस दर्ज हैं। वह पिछले नौ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर पंतनगर थाने से पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का बदमाश गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिहनगर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह कुमाऊं मंडल में कोई बड़ी वारदात कर सकता है। उसकी तलाश में एक टीम मेरठ भेजी गई। वहां से पता चला कि वह गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड के उधमसिहनगर या नैनीताल की तरफ गया है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2011 अप्रैल माह में उसने दो अन्य साथियों के साथ रुद्रपुर के पॉंच सितारा होटल रेडीशन के जीएम अरविन्द शिनॉय का रुद्रपुर स्थित सुपर मार्केट के सामने से हथियारो की नोक पर अपहरण किया था। इस दौरान उनकी होंडा सिटी कार भी ले गए थे। बाद में जीएम को बॉधकर गन्ने के खेत में डाल कर फरार हो गए थे। इस दौरान उन्होंने उनके मोबाइल व पचास हजार की नगदी, कार आदि लूट ली थी।
इस मामले में दो अभियुक्त घटना के कुछ दिनो पश्चात मय लूटे हुए माल और हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये गये थे। गुरमीत सिह लूटी गई होंडा सिटी कार के साथ नेपाल भाग गया था। वह करीब 09 वर्षो तक फरार चल रहा था। उसके खिलाफ नेपाल में भी अभियोग पंजीकृत है। वह नेपाल में भी जेल में रहा था। पुलिस से बचने के लिये समय-समय पर वह नेपाल में शरण लेता रहा है।
हाल ही में वह मेरठ से किसी वारदात को अंजाम देने के लिये सितारगंज क्षेत्र में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था। गत देर रात्रि एसटीएफ व पन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरमीत को पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस व नेपाल व उत्तर प्रदेश में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।