एसटीएफ और कनखल पुलिस ने ढाई हजार रुपये के इनामी को हरिद्वार से किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने हरिद्वार के थाना कनखल की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में डकैती के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे ढाई हजार के इनामी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का तलाश दो साल के की जा रही थी। वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
पुलिस के मुताबिक 15/16 सितंबर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में विकास कुमार के निवास पर कुछ बदमाश घुसे थे। उन्होंने परिजनों के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी समस्त ज्वेलरी, नकदी एवं बैग में रखे कागजात लूट लिए थे।
उक्त प्रकरण में 8 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था। इसमें से तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस ने नगद पुरस्कार घोषित किया। गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था। सोमवार की रात जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने उसे इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने डेरे बदलते रहते थे। साथ ही मोबाइल नंबर भी बदलते रहते थे। इससे पुलिस की पकड़ से बाहर थे