संभल जाओ सरकार, 24 घंटे में कोरोना का दोगुना वार, आज मिले दो सौ नए संक्रमित, आज नंबर वन हरिद्वार
जिस गति से कोरोना दोगुनी ताकत से उत्तराखंड में हमला कर रहा है, इसके लिए सीधे तौर पर राजनीतिक दलों के साथ ही अन्य सामाजिक संगठन जिम्मेदार हैं। होली मिलन हो या फिर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम। सभी में भीड़ जुट रही है। लोगों ने मास्क लगाने छोड़ दिए हैं। पिछले लॉकडाउन से भी शायद किसी ने सबक नहीं लिया। तभी तो उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर दोगुनी ताकत से हमला हुआ है। ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही सभी संगठनों को चिंतन करना होगा कि क्या वे जनहित में अच्छा काम कर रहे हैं।
उत्तराखंड में जहां मंगलवार को 94 नए संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को दो सौ नए संक्रमित मिले। 49 लोग स्वस्थ हुए और एक्टिव केस 930 से बढ़कर 1115 हो गए हैं। गनीमत रही कि आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं, आज हरिद्वार पहले स्थान पर रहा। यहां सर्वाधिक 71 व देहरादून में 63 नए संक्रमित मिले।
कल मंगलवार 23 मार्च को उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ से कम रहा था। 94 नए संक्रमित मिले। 52 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस बढ़कर 930 हो गए थे और दो की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 98880 हो गई है। वहीं, 94634 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 1706 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मालूम हो कि हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। वहीं, होली मिलन कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं। राजनीतिक और सामाजिक दलों के लोग ऐसे कार्यक्रम तो कर रहे हैं, लेकिन मास्क लगाने से उन्हें एलर्जी हो रही है। नतीजन कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।