दून के इस चौक पर लगाई अंबेडकर की मूर्ति, मिष्ठान बांटकर मनाई खुशी
देहरादून में डीएल रोड चौक पर आज अंबेडकर युवक संघ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा स्थापित कर दी। इस मौके पर डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए नारे भी लगाए। साथ ही मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीएल रोड चौक को अंबेडकर चौक भी कहा जाने लगा है। यहां पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर बाबा साहेब अम्बेडकर अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा, जैसे गगन भेदी नारे लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि लंबे इंतजार के पश्चात जनता की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस काम मे अम्बेडकर यूवक संघ की मांग पर स्थाननिय विधायक माननीय खजान दास ने सहयोग किया। तब लोक निर्माण विभाग ने अनुमति दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग पूरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मूर्ति लगाने का विरोध कर रहे थे, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।