ट्रक से गायब हुई शराब, नहीं लिखी रिपोर्ट, डीजीपी ने प्रभारी निरीक्षक को किया निलंबित
टिहरी जिले से शराब लेकर हल्द्वानी के लिए चले ट्रक का चालक के साथ ही शराब गायब होने के मामले में लापरवाही के आरोप में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने द्वाराहाट के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया। प्रभारी पर आरोप है कि लिखित शिकायत के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त सचिव आबकारी बीएस चौहान ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को आज लिखित शिकायत की। इसमें कहा गया कि टिहरी जिले से एक ट्रक शराब की 450 पेटी लेकर हल्द्वानी के लिए निकला था। पांच दिसंबर को यह ट्रक अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस हालत में मिला। ट्रक से शराब की पेटियां गायब थीं। साथ ही चालक भी नहीं मिला।
इस संबंध में संबंधित ट्रांसपोर्टर ने छह दिसंबर को द्वाराहाट थाने में घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। साथ ही रिपोर्ट दर्ज न करने पर द्वाराहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही केस को वर्कआउट के लिए अलग से एसटीएफ को देने के निर्देश दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।