उत्तराखंड में बेरोजगारों पर पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दल एवं जनसंगठनों का 20 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
उत्तराखंड में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और मुकदमें दर्ज करने के साथ ही कई आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में संयुक्त विपक्षी दल एवं जनसंगठन एकजुट हैं। संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया है कि विभिन्न मांगों को लेकर 20 फरवरी को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक देहरादून स्थित दीनदयाल पार्क में आयोजित की गई। तय किया गया कि राजधानी में प्रदर्शन दीनदयाल पार्क में होगा। यहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेंगे। जहां डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा घोटालों की जांच सीबीआइ से कराने, जांच के बगैर भर्ती परीक्षा ना करने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने आठ फरवरी को गांधी पार्क देहरादून में धरना दिया था। इसी रात पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों को जबरन उठाया। इससे अगले दिन आंदोलनकारी भड़क गए और देहरादून में गांधी पार्क के समक्ष हजारों युवा एकत्र हो गए। इस दौरान युवाओं और पुलिस की झड़प हुई। इस बीच पथराव और लाठीचार्ज भी हो गया। साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन सभी को 15 फरवरी को जमानत मिल गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तय किए गए ज्ञापन के बिंदु
1-बेरोजगारों की सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाए।
2- पुलिस दमन समाप्त हो, उन पर मुकदमें वापस हों।
3-दोषी पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो। इनमें एसएसपी देहरादून एवं एसडीएम सदर आदि प्रमुख हैं।
4- यूकेएसएसएससी अध्यक्ष को हटाया जाए।
5-भर्ती धाधंलियों की सीबीआई जांच हो।
6-धारा 144 तत्काल हटाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर इंसानियत मंच के रवि चौपड़ा, डाक्टर उमा भट्ट, महिला मंच की निर्मला बिष्ट, महिला समिति की इन्दु नौडियाल, दमयंती नेगी, अभिवाहक संघ से कुसुमलता, कर्मचारी संघ से जगदीश कुकरेती, किसान सभा से सुरेंद्र सिंह सजवाण, अमर बहादुर शाही, एडवोकेट जयकृत कण्डवाल, प्रेंमसिंह दानू, नितिन, एसएफआई से शैलेंद्र, विजय भट्ट, उमा भट्ट, कमलेश, इन्द्रेश नौटियाल, जनसंवाद से सतीश धौलाखण्डी, सामाजिक सरोकार से त्रिलोचन भट्ट, आरयूपी से नवनीत गुसांई, वालेश बवानिया, पहाड़ी पार्टी से मोहन नेगी, जेडीएस से हरजिंदर सिंह, सीपीएम से राजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, सीपीआइ से गिरधर पण्डित, हरिओम पाली, सपा से अतुल शर्मा, सीटू से लेखराज, रविन्द्र नौडियाल, एटक से अशोक शर्मा लोगों ने विचार व्यक्त किए। बैठक समापन से पहले जनगीत की प्रस्तुति भी दी गई।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।