समस्याओं को लेकर राज्यकर्मियों की इस दिन होगी मैराथन बैठकें, मांगों पर आंदोलन की बनाएगी जाएगी रणनीति
उत्तराखंड में इन दिनों राज्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर निरंतर शासन और प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। इसके तहत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी कर चुके हैं। हाल ही में अपर मुख्य सचिव वित्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मांगों पर सहमति भी बनी है। अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और विभिन्न संगठनों को लेकर गठित की गई उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठकें आयोजित कर इसमें आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि परिषद और समिति की अलग अलग बैठकें अब 19 अगस्त को आयोजित होंगी। इनमें परिषद की बैठक सुबह 11 बजे से और समिति की बैठक दोपहर करीब तीन बजे से होगी। ये बैठकें राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस एनेक्सी (राजभवन के बगल में), कैन्ट रोड, देहरादून के सभागार में होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि परिषद कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव स्तर पर लगातार वार्ता कर रही है। कुछ विभागों की समस्याओं का निस्तारण भी हुआ है। इसके बावजूद प्रमुख मांगे 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान, एसीपी में अति उत्तम की बाध्यता को पिछली तिथि से ही समाप्त करना, शिथिलीकरण, गोल्डन कार्ड, वेतन विसंगति एलटीसी की सुविधा, सहित कई मांगे लम्बित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के माध्यम से भी सरकार व
शासन पर अनिस्तारित मांगो के निराकरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक भी 19 अगस्त को होगी। इसमें भावी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि समिति की बैठक से पहले सुबह 11 बजे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की
जनपद देहरादून कार्यकारिणी तथा परिषद के समस्त घटक संघ की बैठक भी होगी। इस बैठक में भी सभी घटक संघों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




