उत्तराखंड में खुला स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर
स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी, रिसर्च एवं नवाचारी कार्यों के लिए सहयोग प्रदान करने को उत्तराखंड के देहरादून में स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर खोला गया है। इसका उद्घाटन एसएचएसआरसी की अधिशासी निदेशक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की निदेशक स्वाति भदौरिया ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर एसएचएसआरसी सलाहकार डॉ तृप्ति बहुगुणा, नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह, एसएचएसआरसी एवं स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड के संचालन की भावी रणनीति को संचालित किये जाने का प्रस्तुतिकरण दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी क्रम में टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी शृंखला में टीबी मरीजों को सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड निदेशक स्वाति भदौरिया ने निक्षय मित्र बन कर टीबी के मरीज को गोद लिया। इस मौके पर टीबी मरीज को पोषण किट भी प्रदान की गई। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी क्लोज आगे बढ़ें और टीबी रोगियों को पोषण प्रदान कर अपनी अहम भूमिका निभाएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।